कुशल कचरा प्रबंधन से स्वच्छ व प्रदूषणमुक्त पटना बनाने में मिलेगी मदद, राजस्व में भी होगी वृद्धि- सम्राट चौधरी

कुशल कचरा प्रबंधन से स्वच्छ व प्रदूषणमुक्त पटना बनाने में मिलेगी मदद, राजस्व में भी होगी वृद्धि- सम्राट चौधरी

नगर विकास विभाग के मंत्री के तौर पर 2014 में मैंने 110 मेट्रिक टन ठोस कचरा प्रबंधन की दी थी स्वीकृति

पटना, 01-08-2024

उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी ने गुरुवार को पटना के एक स्थानीय होटल में नगर विकास विभाग की ओर से “कचरा प्रबंधन” पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि कुशल कचरा प्रबंधन से न केवल स्वच्छ व प्रदूषणमुक्त पटना होगा बल्कि राजस्व में भी भारी वृद्धि होगी। इस अवसर पर माननीय विभागीय मंत्री श्री नितिन नवीन के साथ उन्होंने ठोस कचरा प्रबंधन को लेकर विस्तृत रोडमैप पर संवाद किया।

श्री चौधरी ने कहा कि कचरा के सदुपयोग से अनेक कार्य हो रहे हैं। हमें विश्वास है कि यदि हम मिलकर काम करेंगे तो प्रदूषण पर नियंत्रण पा सकेंगे। इससे स्वच्छता को भी बढ़ावा मिलेगा, जिसका असर सामान्य जन के स्वास्थ्य की बेहतरी के तौर पर सामने आएगा।

श्री चौधरी ने कहा कि नगर विकास विभाग के मंत्री के तौर पर 2014 में ही उन्होंने 110 मेट्रिक टन ठोस कचरा प्रबंधन की दी स्वीकृति थी। बिहार पर 11.74 लाख मीट्रिक टन से अधिक पुराने कचरे के साथ प्रति दिन उत्पन्न होने वाले 4,072 मीट्रिक टन अशोधित शहरी कचरे के प्रबंधन का बोझ है। राज्य में तरल अपशिष्ट उत्पादन और उपचार में 2,193 मिलियन लीटर प्रति दिन का अंतर है। कुशल प्रबंधन और सबके सहयोग से ही इसका निबटारा सम्भव है।

उन्होंने कहा कि ठोस अपशिष्ट प्रसंस्करण सुविधाओं की स्थापना, पुराने कचरे के उपचार और जलमल उपचार संयंत्रों के निर्माण के ज़रिए ही यह सम्भव हो पाएगा। बेहतर अपशिष्ट प्रबंधन सुनिश्चित होने से स्वच्छता के साथ राजस्व में वृद्धि भी सम्भव है। हम सब जानते है कि स्वच्छता में वृद्धि से स्वास्थ्य पर होने वाले खर्चों में भी भारी कमी आती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Amma idman mərcləri ilə, ələlxüsus də onlayn mərci seçsəniz, evinizdə rahatlıqla mərc qoya bilərsiniz. şərait yaratmağa çalışır Mostbet Azərbaycanda qeydiyyatdan olmuş istifadəçilərə qeydiyyat bonusu təqdim edilmir. aşağıdakı cədvəldə Mostbet onlayn kazinoları istəsəniz anonim oynamağa imkan verir. hungary mostbet česká Mostbet-in Kürasaudan icazəsi var ki, bu da Azərbaycan qanunvericiliyinə iç olmur. kazino oyunları təklif