बिहार की विधि व्यवस्था पूरी तरह चैपट हो चुकी है- पशुपति कुमार पारस

दिनांक 16 सितम्बर 2023

बिहार की विधि व्यवस्था पूरी तरह चैपट हो चुकी है- पशुपति पारस

राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री श्री पशुपति कुमार पारस तीन दिवसीय दौरे पर हाजीपुर, वैशाली और मुजफ्फरपुर दौरे पर हैं।

अपने संसदीय क्षेत्र हाजीपुर में हो रहे लगातार अपराध, भ्रष्टाचार, लूट, बलात्कार एवं दलितों शोषितों पर अत्याचार एवं घंमडिया गठबंधन द्वारा दिये जा रहे बयानों की निंदा की।

केन्द्रीय मंत्री श्री पारस ने कहा कि बिहार की विधि व्यवस्था पूरी तरह से चैपट हो गयी है, रोज हत्याएं, लूट, बलात्कार जैसी जघन्य घटनाएं हो रही है, दलित महिलाएं एवं दलित समुदायों पर लगातार अत्याचार हो रहा है परन्तु सरकार और प्रशासन पूरी तरह से मूकदर्शक बनी हुई है।

बिहार में हो रहे हत्या, बैंक डकैती तथा चोरी की घटनाएं लगातार हो रही है फिर भी प्रशासन को नींद नहीं खुल रही है, आमजन में डर, भय का माहौल बना हुआ है लोग घर में ही खुद को सुरक्षित महसूस नही कर रहे हैं, प्रशासन त्वरित कारवाई करें तथा दोषियों को कठोर से कठोर सजा दिलाये एवं प्रशासन द्वारा ऐसे कदम उठाया जाये जिससे इन अपराधों पर अंकुश लग सके।

आज केन्द्रीय मंत्री पशुपति पारस हाजीपुर दौरे पर हैं जिसमें हाजीपुर परिसदन में दिव्यांगों के बीच ट्राईसाईकिल का वितरण किया, फिर उसके बाद हाजीपुर के नखास चैक स्थित शिवनाथ सहनी के पुत्र की निधन के उपरांत उनके परिजनों से मिलकर शोक संतिप्त परिवार सांत्वना दी, वहीं हास्पीटल रोड हाजीपुर में प्रो0 एम0एन0 दास के श्राद्धकर्म कार्यक्रम में भाग लिया एवं उनके परिवारजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट की।

हाजीपुर के दिग्घी पश्चिमी में जितेन्द्र कुमार सिंह के पुत्र की अपराधियों द्वारा गोली मारकर हुई हत्या पर उनके शोकाकुल परिवारजनों से भी मिलकर शोक संवेदन व्यक्त की, केन्द्रीय मंत्री पारस वहीं पातेपुर प्रखण्ड अन्तर्गत अरविन्द कुमार सिंह के श्राद्धकर्म में हिस्सा लिया। केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने विश्वकर्मा पूजा के शुभ अवसर पर बिहारवासियों को हार्दिक बधाई दी और कहा कि भगवान विश्वकर्मा सृजन का देवता के रूप में लोग जानते हैं।

 प्रदेश प्रवक्ता ललन चन्द्रवंशी ने बताया कि 17 सितम्बर के विश्वकर्मा पूजा के दिन भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस के अवसर पर मुजफ्फरपुर लंगट सिंह काॅलेज के सभागार में 18 गरीब पिछड़ी जातियों के बीच प्रधानमंत्री द्वारा विभिन्न उद्योग धंधे से जुड़े लोगों के बीच केन्द्रीय मंत्री पशुपति पारस के हाथों टूल्स का वितरण किया जायेगा।   

PasupatiParas – RLJP

Amma idman mərcləri ilə, ələlxüsus də onlayn mərci seçsəniz, evinizdə rahatlıqla mərc qoya bilərsiniz. şərait yaratmağa çalışır Mostbet Azərbaycanda qeydiyyatdan olmuş istifadəçilərə qeydiyyat bonusu təqdim edilmir. aşağıdakı cədvəldə Mostbet onlayn kazinoları istəsəniz anonim oynamağa imkan verir. hungary mostbet česká Mostbet-in Kürasaudan icazəsi var ki, bu da Azərbaycan qanunvericiliyinə iç olmur. kazino oyunları təklif