लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेतृत्व में प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना की विस्तृत जानकारी समाज के अंतिम पंक्ति के सम्मानित नागरिकों को दी गई

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेतृत्व में प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना की विस्तृत जानकारी समाज के अंतिम पंक्ति के सम्मानित नागरिकों को दी गई

दिनांक 17 मार्च 2024 दिन के सुबह 9:00 बजे से 2:00 बजे तक आरा जिला के रामपुर सनदिया पंचायत, प्रखंड आरा सदर के पूर्व मुखिया सह लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के जिला अध्यक्ष श्री राजेश्वर पासवान जी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना की महत्वपूर्ण जानकारी जिला के अंतिम पंक्ति के सम्मानित नागरिकों को सादर निमंत्रण देकर संपूर्ण जानकारी दी गई एवं सीएससी सेंटर के सहयोग से कई लाभार्थियों को रजिस्ट्रेशन भी निशुल्क कराया गया

बैठक की अध्यक्षता राजेश्वर मुखिया जी ने किया

विशिष्ट अतिथि के रूप में लोजपा (रामविलास) के प्रदेश महासचिव संजीव श्रीवास्तव ने भारत सरकार के द्वारा दी जा रही प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की संपूर्ण विस्तृत जानकारी सबों को दिए

बैठक का आयोजन उधम प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रदीप कुमार जी के नेतृत्व में किया गया स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के कारण बैठक में हुए उपस्थित नहीं हो सके

बैठक के संयोजन की रूपरेखा मातृ शक्ति श्रीमती निभाजी प्रदेश उपाध्यक्ष उद्यमी प्रकोष्ठ के द्वारा किया गया

टेक्निकल एवं मीडिया का संचालन प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी कुमार गौरव जी के द्वारा संपन्न किया गया

बैठक में जिला उपाध्यक्ष विनोद कुमार, मीडिया प्रभारी प्रकाश कुमार, प्रखंड महासचिव आशीष सिंह एवं महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष मातृशक्ति श्रीमती ललिता देवी जी भी उपस्थित रहे

इनके अलावा समाज की अंतिम पंक्ति के सैकरो लाभार्थियों ने हिस्सा लेकर इस योजना का लाभ उठाने में अपनी प्रतिबद्धता दर्ज की

https://pmvishwakarma.gov.in/

पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभ और विशेषताएं | Benefits
ऐसी सभी जातियां जिनका संबंध विश्वकर्मा समुदाय से है उन्हें इसका लाभ दिया जाएगा।
इस योजना के अंतर्गत बघेल, बड़गर, बग्गा, भारद्वाज, लोहार, पांचाल जैसी अन्य 140 से भी ज्यादा जातियों को लाभ मिलने वाला है।
इस योजना के अंतर्गत 18 प्रकार के पारंपरिक व्यवसाय के लिए सरकार लोन प्रदान करेगी।
सरकार ने इस योजना के लिए 13000 करोड रुपए का बजट सैंक्शन किया है।
योजना के अंतर्गत सिर्फ शिल्पकारों और कारीगरों को प्रमाण पत्र और आईडी कार्ड प्रदान किए जाएंगे जिससे उन्हें एक नई पहचान मिलेगी।
इस योजना के माध्यम से विश्वकर्मा समुदाय की जातियों को ट्रेनिंग दी जाती है और उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है जिससे वह अपना रोजगार प्राप्त कर सके।
इस योजना के अंतर्गत विश्वकर्मा समुदाय की जातियों को कम ब्याज पर लोन उपलब्ध करवाया जाता है ताकि वह अपना खुद का रोजगार सेटअप कर सके और देश के विकास में भी अपना योगदान दे सके।
इस योजना के अंतर्गत ₹300000 का लोन 5% ब्याज पर दिया जाता है जिसमें पहले चरण में ₹100000 का लोन और दूसरी चरण में ₹200000 का लोन प्रदान किया जाता है।
इस योजना के माध्यम से शिल्पकारों और कुशल कारीगरों को बैंक से कनेक्ट किया जाता है और उन्हें MSME के माध्यम से भी जोड़ा जाता है।
पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ किसे मिलेगा
लोहार
सुनार
मोची
नाई
धोबी
दरजी
कुम्हार
मूर्तिकार
कारपेंटर
मालाकार
राज मिस्त्री
नाव बनाने वाले
अस्त्र बनाने वाले
ताला बनाने वाले
मछली का जाला बनाने वाले
हथौड़ा और टूलकिट निर्माता
डलिया, चटाई, झाड़ू बनाने वाले
पारंपरिक गुड़िया और खिलौना बनाने वाले

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की पात्रता | Eligibility
इस योजना के अंतर्गत विश्वकर्मा समुदाय की 140 से भी ज्यादा जातियां के उम्मीदवार पात्र हैं।
इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले व्यक्ति की पास अपना जाति प्रमाण पत्र होना।
योजना का लाभ सिर्फ भारतीय नागरिकों को ही मिलेगा।
आवेदन करने वाला व्यक्ति या तो कुशल कारीगर या फिर शिल्पकार होना जरूरी है।

पीएम विश्वकर्मा योजना के आवश्यक दस्तावेज | Documents Required
पहचान पत्र
मोबाइल नंबर
जाति प्रमाणपत्र
निवास प्रमाण पत्र
पासपोर्ट साइज फोटो
बैंक अकाउंट पासबुक
जाति प्रमाण पत्र
मूल निवासी प्रमाण पत्र
आधार कार्ड एवं पैन कार्ड
पासपोर्ट साइज फोटो इत्यादि।
चालू मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी
आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
पीएम विश्वकर्मा योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे | How to Apply Online in PM Vishwakarma Yojana
प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ऑनलाइन प्रक्रिया को फॉलो करना होगा। नीचे स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताई जा रही है उसे फॉलो करें।

सबसे पहले आपको पीएम विश्वकर्म योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना है।
आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आपको इस योजना में आवेदन करने का Apply बटन मिलेगा उस पर क्लिक करें।
उसके बाद अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करेगा और सीएससी पोर्टल पर Login करना है।
जहां पर इस योजना में आवेदन करने का एप्लीकेशन फॉर्म आपके सामने खुल जाएगा।
सबसे पहले आपको अपना मोबाइल नंबर और आधार नंबर दर्ज करके इस एप्लीकेशन फॉर्म को वेरीफाई करना है। उसके बाद आपको स्क्रीन पर जो भी इंस्ट्रक्शन दिए जा रहे हैं उसके अनुसार आवेदन फॉर्म कंप्लीट करना है।
कुछ आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन कॉपी आपको ऑनलाइन अपलोड करनी पड़ सकती है।
इसके बाद आपको पीएम विश्वकर्मा सर्टिफिकेट डाउनलोड करने का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करके अपना सर्टिफिकेट डाउनलोड करें।
इस सर्टिफिकेट के अंदर आपको अपनी विश्वकर्मा डिजिटल आईडी मिल जाएगी जो इस योजना में आवेदन करने के लिए आपका काम आएगी।
इसके बाद आपको Login बटन पर क्लिक करना है यहां पर आपने जिस मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन किया है उसका उपयोग करके लोगिन कर लेना है।
इसके बाद आपके सामने इस योजना में आवेदन करने का मुख्य एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा। इसमें कई प्रकार की जानकारी आपसे पूछी जाएगी जो आपको ध्यानपूर्वक दर्ज करना है और योजना के लिए आवेदन करना है।
PM Suryoday Yojana

पीएम विश्वकर्मा योजना आवेदन स्थिति कैसे चेक करें?
विश्वकर्मा योजना आवेदन की स्थिति जानने के लिए सबसे पहले आपको विश्वकर्मा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
साइट पर आने के बाद आपके सामने इसकी ऑफिसियल वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
होम पेज पर विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना से संबधित कहीं विकल्प दिखाई देंगें, आपको योजना की स्थिति वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।
यहां पर आप अपना आवेदन नंबर डालकर अपनी आवेदन की स्थिति का पता कर सकते है।

Amma idman mərcləri ilə, ələlxüsus də onlayn mərci seçsəniz, evinizdə rahatlıqla mərc qoya bilərsiniz. şərait yaratmağa çalışır Mostbet Azərbaycanda qeydiyyatdan olmuş istifadəçilərə qeydiyyat bonusu təqdim edilmir. aşağıdakı cədvəldə Mostbet onlayn kazinoları istəsəniz anonim oynamağa imkan verir. hungary mostbet česká Mostbet-in Kürasaudan icazəsi var ki, bu da Azərbaycan qanunvericiliyinə iç olmur. kazino oyunları təklif