श्रीमती निर्मला सीतारमण के बजट भाषण पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए डॉ॰ प्रेम कुमार, माननीय मंत्री, सहकारिता विभाग-सह- पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग


विŸा मंत्री, श्रीमती निर्मला सीतारमण के बजट भाषण पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए डॉ॰ प्रेम कुमार, माननीय मंत्री, सहकारिता विभाग-सह- पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा कहा गया कि यह बजट आम नागरिकों विषेष कर वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए लाभदायक है। आयकरदाताओं की अपेक्षा थी कि कर प्रावधानों को सरल एवं फायदेमंद बनाया जाय। विŸा मंत्री द्वारा टैक्स स्लैब में बदलाव का ऐलान किया गया है, स्टैंडर्ड डिडक्षन को 50,000/- से बढ़ाकर 75,000/- कर दिया गया है। नए कर प्रावधानों से 17,500/- रुपये तक का फायदा मिल सकता है।
इस विŸाीय वर्ष 2024-25 का अनुमानित बजटीय प्रावधान 80162.12 करोड़ रुपए है, इसमें विŸाीय वर्ष 2023-24 की अपेक्षा 5.26ः की बढ़ोतरी की गयी है। केन्द्र सरकार ने विकसित भारत के लिए ‘‘सहकार से समृद्धि’’ का विजन दिया है। सहकारिता क्षेत्र में विकास के लिए 71.56 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। देष में पर्यावरण, वन के विकास केलिए 1356.53 करोड़ का प्रावधान किया गया है। केन्द्र सरकार ने ‘‘सबका साथ सबका विकास मॉडल’’ में विष्वास करते हुए जनजातिय विकास के लिए 107.89 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है जो गत वर्ष की अपेक्षा 38.85ः अधिक है। इसके अंतर्गत ‘‘प्रधानमंत्री जनजातिय उन्नत ग्राम अभियान’’की शुरूआत की गयी है।
केन्द्र सरकार यह विष्वास करती है कि देष के विकास के लिए अवसरंचनाओं का विकास करना नितांत आवष्यक है। इसके लिए 37676 करोड़ रुपये का बजटीय प्रावधान है।
युवाओं के लिए सरकार ने कौषल विकास एवं प्रषिक्षण कार्यक्रमों का प्रावधान किया है। साथ हीं 1 करोड़ युवाओं को शीर्ष 500 कंपनियों में इटर्नषीप दिया जाएगा जिसमें प्रति माह पाँच हजार रुपये स्टाइपेण्ड दिया जाएगा।
डॉ॰ प्रेम कुमार, माननीय मंत्री, सहकारिता विभाग-सह-पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने कहा कि केन्द्र सरकार बिहार के विकास के लिए सतत प्रयत्नषील है। इस बार के बजट में कुल 26000 करोड़ रुपये की लागत से पटना-पूर्णियाँ एक्सप्रेस, बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेस, बोधगया-राजगीर -वैषाली-दरभंगा एक्सप्रेस तथा बक्सर से अतिरिक्त दो लेन का पूल निर्माण का ऐलान किया गया है। 21,400 करोड़ रुपये की लागत से बिहार में 2400 मेगावाट के पावर प्लांट की स्थापना का प्रावधान किया गया है। साथ हीं राज्य में नए एयरपोर्ट, मेडिकल कॉलेज एवं स्पोर्टस इन्फ्रा तैयार करने की भी घोषणा की गयी है। बिहार में बाढ़ की आपदा से निपटने के लिए कोषी-मिंची इन्टर स्टेट लिंक, बैराज तथा कोषी नदी को बाढ़ से मुक्त करने के लिए सर्वे का प्रावधान किया गया है। बिहार को माननीय प्रधानमंत्री महोदय की ओर से अनुपम भेंट के रूप में गया जी में विष्णुपद मंदिर तथा बोधगया के महाबोधि मंदिर में कॉरिडोर निर्माण की स्वीकृति दी गयी है। इससे गया जी को विष्वस्तरीय तीर्थस्थान एवं पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जा सकेगा। कॉरिडोर के निर्माण से पर्यटकों की सुविधाएं में वृद्धि होगी तथा राज्य के राजस्व में भी वृद्धि होगी। उल्लेखनीय है कि श्री नरेन्द्र मोदी, माननीय प्रधानमंत्री के गया एयरपोर्ट आगमन पर दिनांक-19 जून, 2024 को डॉ॰ प्रेम कुमार, माननीय मंत्री द्वारा ज्ञापन देते हुए अनुरोध किया गया था कि जिस प्रकार देष के विभिन्न धार्मिक एवं पर्यटक स्थल यथा-काषी विष्वनाथ मंदिर, महाकाल मंदिर, उज्जैन में अन्तराष्ट्रीय स्तर पर कॉरिडोर का निर्माण हुआ है उसी प्रकार गया के विष्णुपद मंदिर एवं बोध गया के महाबोधि मंदिर में भी कॉरिडोर का निर्माण किया जाय।
कुल मिलाकर कहा जाय तो भारत सरकार का यह बजट आमजन के लिए फायदेमंद है तथा बिहार के लिए विषेष लाभकारी रहा है। इसे प्रोग्रेसिव बजट के लिए डॉ॰ प्रेम कुमार ने माननीय प्रधानमंत्री जी एवं विŸा मंत्री को बहुत बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Amma idman mərcləri ilə, ələlxüsus də onlayn mərci seçsəniz, evinizdə rahatlıqla mərc qoya bilərsiniz. şərait yaratmağa çalışır Mostbet Azərbaycanda qeydiyyatdan olmuş istifadəçilərə qeydiyyat bonusu təqdim edilmir. aşağıdakı cədvəldə Mostbet onlayn kazinoları istəsəniz anonim oynamağa imkan verir. hungary mostbet česká Mostbet-in Kürasaudan icazəsi var ki, bu da Azərbaycan qanunvericiliyinə iç olmur. kazino oyunları təklif