डॉ॰ प्रेम कुमार, माननीय मंत्री, सहकारिता विभाग, बिहार की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक

प्रेस नोट

दिनांक 16.07.2024 को डॉ॰ प्रेम कुमार, माननीय मंत्री, सहकारिता विभाग, बिहार की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक अधिवेशन भवन, पटना में पूर्वाह्न 10ः00 बजे से आयोजित की गई। इस समीक्षा बैठक में प्रधान सचिव, सहकारिता विभाग, बिहार, श्री संतोष कुमार मल्ल, विशेष सचिव, सहकारिता विभाग, बिहार, श्री बिरेन्द्र प्रसाद एवं निबंधक, सहयोग समितियाँ, बिहार, पटना, श्री राजेश मीणा की उपस्थिति में मुख्यालय अंतर्गत सभी पदाधिकारीगण के साथ-साथ सभी प्रमंडलीय संयुक्त निबंधक, सहयोग समितियाँ (अंकेक्षण सहित), प्रबंध निदेशक, बिहार राज्य सहकारी बैंक लि0, सभी उप निबंधक, सहयोग समितियाँ, सभी उप मुख्य अंकेक्षक, सहयोग समितियाँ, सभी जिला सहकारिता पदाधिकारी, सभी प्रबंध निदेशक, जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक लि0, सभी जिला अंकेक्षण पदाधिकारी एवं सभी सहायक निबंधक, सहयोग समितियाँ ने भाग लिया।
समीक्षा के क्रम में सर्वप्रथम धान/गेहूँ अधिप्राप्ति एवं सी0एम0आर0 की समीक्षा की गई, जिसमें प्रधान सचिव, सहकारिता विभाग, बिहार के द्वारा केवल धान अधिप्राप्ति ही नहीं अपितु गेहूँ अधिप्राप्ति में भी विभागीय पदाधिकारियों को पूरी तन्मयता के साथ टीम लीडर के रूप में कार्य करने हेतु निदेशित किया गया तथा जिन जिलो में सी0एम0आर0 की आपूर्ति नहीं हुई है, वहाँ 31 जुलाई तक पूर्ण रूप से सी0एम0आर0 की आपूर्ति एस0एफ0सी0 को किये जाने का निदेश दिया गया। बिहार राज्य फसल सहायता योजना में किसानों द्वारा किये गये आवेदनों का भौतिक सत्यापन अन्य पंचायत के कर्मियों से कराये जाने का निदेश दिया गया। गोदाम निर्माण की समीक्षा के क्रम में राज्य के वैसे पैक्स, जहाँ गोदाम नहीं है, वहाँ प्राथमिकता के आधार पर गोदाम के निर्माण हेतु प्रस्ताव उपलब्ध कराये जाने हेतु निदेशित किया गया तथा जिन जिलों में गोदाम निर्माण हेतु राशि आवंटित की जा चुकी है, वहाँ गोदाम का निर्माण अविलंब कराये जाने का निदेश दिया गया। मार्जिन मनी की ऋण वसूली/चक्रीय पूंजी की ऋण वसूली अपेक्षाकृत तीव्र गति से कार्य कराया जाए। मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना अंतर्गत लम्बित निविदा/क्रय आदेश/भौतिक सत्यापन/लम्बित भुगतान तथा जियो टैग को अविलम्ब पूर्ण किये जाने का निदेश दिया गया। पैक्सों के लम्बित अंकेक्षण के संबंध में प्रधान सचिव द्वारा विशेष रूप से जिला अंकेक्षण पदाधिकारी एवं जिला सहकारिता पदाधिकारी को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए अंकेक्षण का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण किये जाने हेतु निदेशित किया गया ताकि पैक्सों का कम्प्यूटराईजेशन/गो-लाईव किया जा सके। पैक्सों के साथ-साथ व्यापार मंडल का भी अंकेक्षण ससमय पूरा किये जाने हेतु निदेशित किया गया। समीक्षा के क्रम में प्रधान सचिव द्वारा भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अंतर्गत तीन बहुराज्यीय सहकारी समितियों ;छब्म्स्ए ठठैैस्ए छब्व्स्द्ध के सदस्यता की समीक्षा में अधिक से अधिक पैक्सों के निबंधन हेतु सभी जिलों से अनुशंसित प्र्रतिवेदन की मांग किया गया। राज्य के 20 जिलों में संचालित च्टब्ै योजना के तहत् अधिक से अधिक सदस्यों को समिति से जोड़ने तथा जिन जिलों में अभी तक च्टब्ै का गठन नहीं किया गया है, वहाँ च्टब्ै के गठन का निदेश दिया गया। पैक्स कम्प्यूटराईजेशन की समीक्षा के क्रम में कहाँ गया कि विभिन्न्ा कम्पनियों द्वारा आपूर्ति किये गये हार्डवेयर का इन्स्टॉलेशन जल्द से जल्द किया जाए ताकि अविलंब इनके गो-लाईव की प्रक्रिया की जा सके। राज्य अंतर्गत सहकारी बैंकों के समीक्षा के क्रम में अधिक से अधिक शेयर की वृद्धि/डिपोजिट की वृद्धि/खुदरा बैंकिंग तथा दैनिक जमा वृद्धि को बढ़ाने का निदेश दिया गया। राज्य के 21 जिलों में चयनित 100 पंचायतों से अनुशंसित प्रतिवेदन की मांग की गई ताकि जल्द से किसान उत्पादक संगठन के निबंधन की कार्रवाई की जा सके।


माननीय मंत्री, सहकारिता विभाग, डॉ॰ प्रेम कुमार द्वारा अपने संबोधन में अच्छे कार्य करने वाले पदाधिकारियों को प्रोत्साहन देने का आश्वासन दिया गया। साथ हीं, अच्छे कार्य करने वाले पैक्सों को मुख्यमंत्री आदर्श पैक्स प्रोत्साहन योजना के तहत सम्मानित करने हेतु कार्रवाई करने का निदेश दिया गया। उल्लेखनीय है कि विगत वर्ष 45 पैक्सों को इस योजना के तहत प्रोत्साहित किया गया। बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन योजना (भेजफेड) के तहत इस योजना से शेष जिलों को आच्छादित करने हेतु यूनियन का गठन करने का निदेश दिया। भारत सरकार द्वारा संचालित योजनाओं यथा जन-औषधि केन्द्र, कॉमन सर्विस सेंटर, पेट्रोल-डीजल आउटलेट एवं प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केन्द्र स्थापित करने का निदेश दिया गया। विभागीय योजनाओं की सम्यक जानकारी किसानों एवं पैक्स के सदस्यों को उपलब्ध कराने के लिए विभाग द्वारा ‘‘सहकार संवाद’’ त्रैमासिक पत्रिका का प्रकाशन किया जा रहा है। माननीय मंत्री महोदय द्वारा विभिन्न प्रकार के सहकारी समितियों के अध्यक्ष एवं प्रबंधकों के साथ व्यक्तिगत रूप से एवं विडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद कर उनके समस्याओं से अवगत किया जा रहा है। पैक्स के कार्य में पारदर्शिता एवं सुगमता लाने हेतु प्रथम चरण में 4477 पैक्सों का कम्प्यूटरीकरण किया जा रहा है।
अंत में सधन्यवाद बैठक की कार्यवाही समाप्त की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Amma idman mərcləri ilə, ələlxüsus də onlayn mərci seçsəniz, evinizdə rahatlıqla mərc qoya bilərsiniz. şərait yaratmağa çalışır Mostbet Azərbaycanda qeydiyyatdan olmuş istifadəçilərə qeydiyyat bonusu təqdim edilmir. aşağıdakı cədvəldə Mostbet onlayn kazinoları istəsəniz anonim oynamağa imkan verir. hungary mostbet česká Mostbet-in Kürasaudan icazəsi var ki, bu da Azərbaycan qanunvericiliyinə iç olmur. kazino oyunları təklif