पटना-वार्ड 47 की जनसमस्याओं के निदान हेतु विशिष्ट नागरिकों की बैठक

दिनांक 21 सितंबर 2024 दिन रविवार को पटना – वार्ड 47 की जन समस्याओं के निदान हेतु विशिष्ट नागरिकों की बैठक संस्कार इंटरनेशनल स्कूल, पटना  के वातानुकूलित प्रांगण में संपन्न की गई।

जिसकी अध्यक्षता संस्कार इंटरनेशनल स्कूल,पटना के संस्थापक सह निदेशक – संस्कार ग्रुप ऑफ स्कूल्स – आदरणीय श्री परशुराम सिंह जी ने की

मुख्य अतिथि के रूप में पटना – कुम्हरार क्षेत्र से बिहार विधान सभा के माननीय विधायक श्री अरुण कुमार सिन्हा जी ने अधिकांश जन समस्याओं का निराकरण 15 दिनों के अंदर करवाने का आश्वासन दिया।

सभा का नेतृत्व वार्ड 47 के लोकप्रिय पार्षद महोदय सतीश कुमार गुप्ता जी ने की

वार्ड 47 के जीर्णोद्धार हेतु सरकार के द्वारा प्रदत्त रोड मैप का विस्तृत रूप से सम्मानित नागरिकों के समक्ष रखा।

पार्षद सतीश कुमार गुप्ता ने वार्ड 47 के जीर्णोद्धार हेतु रोड मैप का नागरिकों के समक्ष रखा।

सभा का संचालन एवं संपादन श्री आभास रंजन जी – वाइस प्रिंसिपल – संस्कार इंटरनेशनल स्कूल ने बखूबी संपादन किया । अल्पाहार की विशेष व्यवस्था के साथसाथ कार्यक्रम को ससमय निष्पादन करवाते हुए सभी नागरिकों की जन समस्याओं को रखने को समयबद्ध तरीके से पूर्ण स्वतंत्रता दी गई।

प्रमुख रूप से निम्नलिखित बिंदुओं पर विशेष ध्यान दिया गया :-

  1. जय महावीर कॉलोनी, रोड नंबर – 5, पंचवटी नगर, कस्तूरबा नगर मेन रोड, कस्तूरबा नगर- रोड नंबर 6 में जलजमाव की समस्या का निदान ।
  2. कचरा प्रबंधन पर भी विशेष चर्चा की गई।
  3. वार्ड पार्षद ने स्थानीय लोगों से अपील की अतिक्रमण का कंप्लेंट करें निदान होगा
  4. यदि कोई मकान मालिक सेफ्टी टैंक का निर्माण कर डायरेक्ट मल को नाले में प्रवाहित कर रहे है तो इसपर त्वरित कार्रवाई की जाएगी
  5. प्लॉट से  कचरे को हटाया जाएगा
  6. प्रतिदिन एंटीलारवा का भी छिड़काव किया जा रहा है।
  7. विधि व्यवस्था के अनुसार भाड़े की गाड़ी का घने आबादी वाले क्षेत्र में प्रवेश वर्जित है, लेकिन कुम्हरार से बाजार समिति जाने वाले रोड में चोरी छिपे प्रवेश कर रहा है इस कारण जाम में फस कर आम जीवन अस्त व्यस्त हो रहा है। अभिलंब रोक लगाए जाने की मांग की गई।
  8. भारतीय जनता पार्टी के द्वारा सदस्यता अभियान में विधायक महोदय के नेतृत्व में लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया ।

समस्या का त्वरित समाधान करने हेतु वार्ड 47 के पार्षद महोदय सतीश कुमार गुप्ता जी ने अपनी प्रतिबद्धता दर्ज की।

सड़क-रोड के निर्माण के समय स्थानीय दबंग लोगों का दबाव रहता है, स्थानीय दबंग लोगों के कारन कहीं सड़क नीचे हो गई है जिसके कारण भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

अतिक्रमण किए गए मकान पर लगाम नहीं लगा तो एक मकान मालिक 2 फीट बढ़ाएगा दूसरा 4 फीट तीसरा 8 फीट।

कई सार्वजनिक रास्ते पर पूंजीपतियों एवं दबंग नागरिकों के द्वारा अतिक्रमण कर महल का निर्माण किया जा रहा है

जो सड़के 20 से 25 फीट सरकारी या सामुदायिक नशे में दिखता है वह वास्तविकता में अधिकांश जगहों पर मात्र 10 से 12 फीट ही रह गई है

वार्ड पार्षद महोदय ने कहा वार्ड 47 सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व वाला एरिया है वहां अतिक्रमण का क्या हाल है कि सड़के पगडंडी का रूप ले रही है ।

कुम्हरार विधान सभा के विधायक अरुण कुमार सिन्हा जी ने स्वीकार किया जिस तरह से 5-10 मिनट की दूरी पर बसे राजेंद्र नगर, पटना बड़े ही व्यवस्थित एवं सरकार के सुनियोजित तरीकों से निर्माण किया गया है वहीं इस क्षेत्र पर सरकार ने भी शायद ध्यान नहीं दिया और इस क्षेत्र के स्थानीय लोगों ने भी अतिक्रमण करते चले गए

कई निम्न आय वर्ग के लोग अपनी जीवकोपार्जन हेतु संकुचित सड़क पर ठेला लगाने पर मजबूर है ।

वहीं दूसरी ओर बड़ीबड़ी लंबी गाड़ियां बड़े अधिकारियों-पदाधिकारी के साथसाथ कई संभ्रांत लोगों का भी गाड़ी संकुचित एवं अतिक्रमित सड़कों पर घंटो नहीं बल्कि महीनो रहने लगा है ।

पटना नगर निगम के द्वारा हर एक वार्ड में सरकारी वार्ड इंस्पेक्टर की बहाल की गई है शायद उन्हें इसकी विस्तृत जानकारी हो ।

अभी कुछ समय पूर्व ही पटना ट्रैफिक एसपी के आदेश पर सड़क पर पार्क किए गए गाड़ियों पर जमकर चालान काटा गया, शायद वार्ड 47 की तरफ भी ध्यान देने की जरूरत है

वैध या अवैध रूप से चल रहे लौजों की स्थिति तो और भी भयानक है, कभी भी किसी दुर्घटना का शिकार हो सकता है ।

हमारी सरकार यदि समय से पूर्व कदम उठाए तो शायद कई दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है

विद्यार्थियों की संख्या ज्यादा होने के कारण हुरदंग एवं आपसी वादविवाद होते रहता है, इसे कंट्रोल करने हेतु पुलिस की गश्ती थाना के द्वारा संचालित करवाने का अनुरोध किया गया

सड़क-नाली के निर्माण में सरकारी नियमानुसार जनता के द्वारा प्राप्त पैसे को सरकार खर्च कर रही है ।

लेकिन क्या निर्मित सड़के-नाले सरकार के बनाए नियमों पर दिखती है ?

आम जनता को तो सरकारी दस्तावेजों में क्या दर्ज है यह तो पता नहीं परंतु सड़के-नाले की सच्चाई देखकर मन जरूर मसोस कर रह जाते हैं

सरकार का सशक्त सवल एवं जनता के प्रति जवाबदेह होने की जरूरत है ।

विभिन्न देशों में रह कर पटना में निवास करने आये श्री कुमार गौरव (पोद्दार) जीकॉलेज संचालक ने भी इस घने आबादी के लिए एक पार्क की व्यवस्था करवाने का माननीय विधायक श्री अरुण कुमार सिन्हा जी से विनम्र अनुरोध किया ।

जिसके लिए वार्ड ४७ में ही भारत सरकार का एक बड़ा भूभाग जंगल के रूप में है एवं अब उसमें स्थानीय लोग कचरा फेंकने लगे हैं

भारत सरकार से अनुरोध कर इस पर काम करते हुए जीवनदायनी ऑक्सीजन प्रवाहित करने का कार्य किया जा सकता है

कुमार गौरव (पोद्दार) ने आगे कहा कुम्हार ब्रिज से लेकर धनुष ब्रिज तक लगभग चारपांच किलोमीटर की सर्वाधिक घनी आबादी वाले क्षेत्र में एक ब्रिज की अत्यंत आवश्यकता है जो वार्ड ४७ को कंकड़बाग मेंन  रोड से डायरेक्ट जोड़ सकती है

कृपया इसे रेल मंत्रालय एवं बन रहे पटना मेट्रो रेल के पदाधिकारी से मिलकर इस पर कार्य करने का अनुरोध किया जा सकता है ।

बैठक में विशेष रूप से विशिष्ट नागरिकों ने भी अपनी बातें विधायक महोदय के समक्ष विनम्रता पूर्वक रखें –

श्री रविंद्र कुमार सिंह जी, श्री पंकज कुमार पोद्दार जी, श्री सरोज कुमार पोद्दार जी, श्रीअश्विनी कुमार पोद्दार जी, श्री प्रदीप कुमार पोद्दार जी,श्री प्रवीण कुमार जी, श्री नरेंद्र सिंह जी, श्री के पी प्रसाद जी, श्री नरेंद्र सिंह जी, श्री अर्जुन तिवारी जी, श्री रविंद्र जी, श्री रविंद्र नाथ सिंह जी, श्री मुनमुन जयसवाल जी, श्री विजय जी, श्री राजकुमार जी, श्री अजीत कुमार सिंह जी, श्री अक्षय कुमार जी, श्री अर्जुन प्रसाद जी, श्री पंकज कुमार सिंह जी, श्री प्रकाश सिंह जी ,श्री कुमार गौरव पोद्दार जी एवं अन्य कई गणमान्य लोगों ने उपस्थित रहे ।

अंत में संस्कार इंटरनेशनल स्कूल के संस्थापक सह निदेशक – संस्कार ग्रुप ऑफ स्कूल्स – आदरणीय परशुराम सिंह जी ने सबों को अभिवादन करते हुए 5 से 10 सदस्य टीम के साथ लिखित आवेदन के साथ माननीय विधायक को सौंपने का आश्वासन दिया और धन्यवाद ज्ञापन करते हुए सभा का समापन किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Amma idman mərcləri ilə, ələlxüsus də onlayn mərci seçsəniz, evinizdə rahatlıqla mərc qoya bilərsiniz. şərait yaratmağa çalışır Mostbet Azərbaycanda qeydiyyatdan olmuş istifadəçilərə qeydiyyat bonusu təqdim edilmir. aşağıdakı cədvəldə Mostbet onlayn kazinoları istəsəniz anonim oynamağa imkan verir. hungary mostbet česká Mostbet-in Kürasaudan icazəsi var ki, bu da Azərbaycan qanunvericiliyinə iç olmur. kazino oyunları təklif